raibarexpress Blog उत्तराखंड विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों को मिली मंजूरी, 27 अक्टूबर से होगा लागू..
उत्तराखंड

विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों को मिली मंजूरी, 27 अक्टूबर से होगा लागू..

विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों को मिली मंजूरी, 27 अक्टूबर से होगा लागू..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट पर आगामी 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होगा। विंटर शेड्यूल में डीजीसीए ने कुल 33 उड़ानों को मंजूरी दी है। विंटर शेड्यूल में सभी फ्लाइट नए समय के अनुसार आवाजाही करेंगी। यह शेड्यूल मार्च के आखिर तक लागू रहेगा। देहरादून एयरपोर्ट को प्राप्त विंटर शेड्यूल में विमानन कंपनी इंडिगो को कुल 15 उड़ाने संचालित करने की अनुमति दी गई है। जिसमें जयपुर की तीन, अहमदाबाद की एक, दिल्ली की चार, मुंबई की एक, हैदराबाद की दो, पुणे की एक, कोलकाता की एक, लखनऊ की एक और बंगलुरु की एक फ्लाइट शामिल है।

विस्तारा की कुल तीन फ्लाइट मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगी। एलाइंस एयर की कुल आठ उड़ानें जिसमें दिल्ली की चार, अयोध्या एक, कुल्लू एक, पंतनगर एक अमृतसर की एक उड़ान संचालित की जाएगी। फ्लाईबिग की कुल दो उड़ाने मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए संचालित की जाएगी। वहीं नई विमानन कंपनी आकाशा एयरलाइंस की कुल दो उड़ानें मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगी।

 

 

 

Exit mobile version