raibarexpress Blog उत्तराखंड नयार उत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, क्षेत्र के विकास को लेकर की सात घोषणाएं..
उत्तराखंड

नयार उत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, क्षेत्र के विकास को लेकर की सात घोषणाएं..

नयार उत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, क्षेत्र के विकास को लेकर की सात घोषणाएं..

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज यमकेश्वर की ग्राम पंचायत किनसुर बागी पहुंचकर तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणाएं की। साथ ही गंगा नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह किया। गंगा पूजा के बाद राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि नयार उत्सव-2024 के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी, वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास होगा।

इस दौरान सीएम धामी ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणाएं कीं। जिसमे देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग व देवप्रयाग -बुआखाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने, नांद नदी क्षेत्र में छह किलोमीटर सड़क का निर्माण, यमकेश्वर के अंतर्गत लक्ष्मणझुला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, यमकेश्वर क्षेत्र में पशुलोक मोटर मार्ग पर गंगाभोगपुर के निकट बीन नदी के ऊपर डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण, द्वारीखाल के जाखणीखाल-ढंडोली मोटर मार्ग का डामरीकरण और यमकेश्वर क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल है।

सीएम धामी का कहना हैं कि गंगा व नयार नदी के संगम स्थल और व्यास जी की तपोस्थली के पावन तट पर आयोजित तीन दिवसीय नायर उत्सव के माध्यम क्षेत्र में पर्यटन सम्बंधित बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं । इन संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने के लिए यह उत्सव मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

 

Exit mobile version