raibarexpress Blog Uncategorized चारधाम यात्रा में महिला जवानों को भी किया जाएगा नियुक्त..
Uncategorized

चारधाम यात्रा में महिला जवानों को भी किया जाएगा नियुक्त..

चारधाम यात्रा में महिला जवानों को भी किया जाएगा नियुक्त..

 

 

उत्तराखंड: एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ के साथ होमगार्ड के जवान भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस बैठक का उद्देश्य यात्रा के दौरान सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और समुचित व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था, ताकि यात्रियों को कोई कठिनाई न हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा के दौरान आवासीय, भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी लेते हुए रिस्पांस टाइम को काम करने को कहा। राज्य स्तरीय मॉकड्रिल में सभी टीमों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान मार्गों में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की महिला जवानों को भी नियुक्त किया जाएगा। जिससे यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। एसडीआरएफ की पोस्टों में जनशक्ति बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होम गार्ड्स भी नियुक्त किए जाएंगे।

 

 

Exit mobile version