उत्तराखंड आपदा- सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राहत कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा.
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर उत्तराखंड के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और अजय भट्ट मौजूद रहे। बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री को आपदा की वर्तमान स्थिति, राहत और बचाव कार्यों तथा संभावित पुनर्वास उपायों की जानकारी दी। पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तरकाशी की इस त्रासदी से प्रधानमंत्री मोदी बेहद दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद प्रदान कर रही है और राहत कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार से तालमेल बनाकर तेजी से सहायता पहुंचाने की बात कही।
उत्तराखंड के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने आपदा की गंभीरता, राहत कार्यों की स्थिति और ज़रूरी कदमों पर चर्चा की। पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी की आपदा से बेहद दुखी और व्यथित हैं। उन्होंने बताया कि पीएम खुद राहत और बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बलूनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत, बचाव और पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ खड़ी है, और हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

