raibarexpress Blog उत्तराखंड यूपीएससी और पीसीएस की यहां फ्री में मिलेगी कोचिंग..
उत्तराखंड

यूपीएससी और पीसीएस की यहां फ्री में मिलेगी कोचिंग..

यूपीएससी और पीसीएस की यहां फ्री में मिलेगी कोचिंग..

मिलेगा ₹ 4000 वजीफा, ऐसे करें आवदेन..

 

उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उत्तराखंड का एक मात्र गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड (वजीफा) दिया जायेगा। वहीं देश भर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

गढ़वाल विवि के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल का कहना हैं कि केंद्र में छात्र 100 सीटों के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी और पीसीएस की कोचिंग के लिए एससी और ओबीसी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र प्रवेश परीक्षा पास करेंगे उसके बाद ही उनको प्रवेश मिलेगा। कोचिंग के साथ ही छात्रों को प्रतिमाह 4000 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ खर्चा भी चला सकते हैं। वहीं छात्रों के 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं, जो अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं। पिछले कुछ सालों में यहां से छात्र यूपीएससी और स्टेट पीसीएस के लिए चयनित हुए हैं। छात्र https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा दो सेंटर प्रदेश में दो सेंटर बनाए गए हैं। एक रुड़की में और एक गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा। आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

 

Exit mobile version