raibarexpress Blog Uncategorized प्रदेशभर में विशेष अभियान, रिटर्न न दाखिल करने और बकाया जमा न करने वाले 3,000 व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई..
Uncategorized

प्रदेशभर में विशेष अभियान, रिटर्न न दाखिल करने और बकाया जमा न करने वाले 3,000 व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई..

प्रदेशभर में विशेष अभियान, रिटर्न न दाखिल करने और बकाया जमा न करने वाले 3,000 व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई..

 

उत्तराखंड: राज्य कर विभाग ने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर रिटर्न दाखिल न करने व बकाया राशि जमा न करने वाले तीन हजार से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की है। इन व्यापारियों से अब तक 31.61 करोड़ की बकाया राशि वसूलने के साथ ही जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया। 83 मालवाहक वाहनों को चेक पोस्टों पर रोक कर 2.15 करोड़ की बकाया राशि वसूली गई।

शासन स्तर पर राजस्व संग्रहण की समीक्षा के बाद राज्य कर विभाग ने 22 मार्च से प्रदेशभर में जीएसटी जमा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया था। नौ दिन के भीतर विभाग ने प्रदेशभर में तीन हजार से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की। जीएसटी की बकाया राशि दबाए बैठे व्यापारियों ने सख्ती के बाद 20.72 करोड़ की राशि जमा की।

इसके अलावा जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों 86 लाख रुपये की वसूले गए। विभागीय प्रवर्तन दल भी सीमावर्ती क्षेत्र के चेकपोस्ट पर चेकिंग कर 6.23 करोड़ की जीएसटी वसूल की है। इसके अलावा ऑडिट इकाइयों के माध्यम से जीएसटी दस्तावेजों की जांच के बाद 1.64 करोड़ की व्यापारियों से जमा कराई गई।

राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने बताया कि अभियान के तहत तीन हजार से अधिक व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया। बकाया राशि व रिटर्न फाइल न करने वाले व्यापारियों से 31.61 करोड़ की राशि वसूली गई। विभाग की ओर से जीएसटी जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version