raibarexpress Blog Uncategorized चारधाम यात्रा से पहले हरबर्टपुर में विशेष तैयारियां, यात्रियों की सुविधा को लेकर नए इंतजाम..
Uncategorized

चारधाम यात्रा से पहले हरबर्टपुर में विशेष तैयारियां, यात्रियों की सुविधा को लेकर नए इंतजाम..

चारधाम यात्रा से पहले हरबर्टपुर में विशेष तैयारियां, यात्रियों की सुविधा को लेकर नए इंतजाम..

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और इसके मद्देनजर हरबर्टपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार विकासनगर में भी यात्रियों के पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। वहीं हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गर्म मौसम को देखते हुए बस अड्डे पर धूप से बचाव के लिए जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। यात्रियों के आराम के लिए दरियों और कूलरों की भी व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष पेयजल, बिजली और शौचालय की कमी की शिकायतों के मद्देनजर इस बार 25-25 हजार लीटर की दो स्थायी पानी की टंकियां तैयार की जा रही हैं। साथ ही, पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बार प्रशासन की कोशिश है कि यात्रा में आए श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके और उनकी सुविधा के लिए हर जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं। बीते दिनों एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की थी। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए थे। गढ़वाल कमिश्नर ने भी 27 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी किए हैं।

 

 

Exit mobile version