raibarexpress Blog उत्तराखंड उत्तराखंड को पीएमजीएसवाई की पहली किस्त मिली, केंद्र ने निधियों के शीघ्र उपयोग के दिए निर्देश..
उत्तराखंड

उत्तराखंड को पीएमजीएसवाई की पहली किस्त मिली, केंद्र ने निधियों के शीघ्र उपयोग के दिए निर्देश..

उत्तराखंड को पीएमजीएसवाई की पहली किस्त मिली, केंद्र ने निधियों के शीघ्र उपयोग के दिए निर्देश..

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत उत्तराखंड को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को 350 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। यह राशि राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए दी गई है। केंद्र की इस सहायता से दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों को बल मिलेगा।

इसमें 342 करोड़ रुपये कार्यक्रम फंड के तहत और 8 करोड़ रुपये प्रशासनिक मद में शामिल हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए केंद्र ने उत्तराखंड को कुल 702.63 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। अब तक करीब 640 करोड़ रुपये राज्य को जारी हो चुके हैं, जबकि 62.76 करोड़ रुपये की राशि अभी लंबित है। यह धनराशि राज्य में ग्रामीण सड़कों के निर्माण, सुधार और रखरखाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, विशेषकर दुर्गम और पर्वतीय इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में।

केंद्र सरकार ने राज्य को निर्देश दिए हैं कि निधियों का शीघ्र और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) खातों को बंद कर शेष राशि केंद्र को लौटाई जाए। इस सहायता से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा, जिससे दूरदराज़ गांवों के लोगों को स्कूल, अस्पताल और बाजार जैसी जरूरी सुविधाओं तक सुगम पहुंच मिल सकेगी। राज्य सरकार के अनुसार यह योजना पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को भी तेज करेगी।

 

 

Exit mobile version