raibarexpress Blog Uncategorized उत्तराखंड में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की तैयारी, सीएम धामी के ऐलान पर विपक्ष का वार..
Uncategorized

उत्तराखंड में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की तैयारी, सीएम धामी के ऐलान पर विपक्ष का वार..

उत्तराखंड में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की तैयारी, सीएम धामी के ऐलान पर विपक्ष का वार..

 

 

 

उत्तराखंड: धामी सरकार राज्य में जल्द ही सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना करने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल हिंदू संस्कृति और दर्शन को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़ने का एक माध्यम भी बनेगा। सीएम धामी के इस ऐलान के बाद राजनीतिक हलकों में गर्माहट देखी जा रही है। विपक्षी दलों ने सरकार पर हिंदुत्व को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को सभी वर्गों की समावेशी सोच के साथ काम करना चाहिए। विपक्ष का कहना है कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर काम करने की जरूरत है, लेकिन सरकार हिंदुत्व एजेंडे को प्राथमिकता दे रही है। सरकार का दावा है कि यह केंद्र पुराण, वेद, उपनिषद, दर्शन, संस्कृति, कला और भारतीय इतिहास जैसे विषयों पर शोध, अध्ययन और संवाद को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही यह विश्वविद्यालयों से अकादमिक सहयोग के तहत संचालित किया जा सकता है।

पहले यूसीसी, फिर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई और अब राज्य में सेंटर ऑफ हिंदू स्टडीज की स्थापना का ऐलान. सीएम धामी ने इस घोषणा के साथ ही ये साफ हो गया है कि वो धर्म से जुड़े मसलों पर पुराना रवैया अपनाने की बजाए मौजूदा बीजेपी की रणनीति के अनुसार ही आक्रामक तौर पर आगे बढ़ेंगे।भले ही विपक्ष इस मसले पर सीएम को घेरने की कोशिश कर रहा हो लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है उसे इससे फर्क नहीं पड़ता है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना हैं कि बीजेपी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कांग्रेस अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्या सोचती है।

देश की एकता को खंडित कर रही बीजेपी- धस्माना..

वहीं इस मसले पर अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोला है। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की भाजपा देश की एकता को खंडित करने का काम कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि हिन्दूस्तान सबका है, और यहां पर सभी धर्मों को प्राथमिकता के साथ उनके बारे में पढ़ाना चाहिए।

 

 

 

Exit mobile version