raibarexpress Blog उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा..
उत्तराखंड

राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा..

राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा..

सीएम योजनाओं के तहत भी बांटी जाएगी करोड़ों की धनराशि..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के लिए पदक जीतकर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने जा रही है। इन खिलाड़ियों को उनकी नकद इनाम राशि 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदान की जाएगी। खेल विभाग के अनुसार खिलाड़ियों को लगभग 22 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। यह राशि अलग-अलग श्रेणियों के पदक विजेताओं को दी जाएगी। इस अवसर पर राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में एक भव्य समारोह आयोजित होगा। समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें पांडवाज बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इसके साथ ही पारंपरिक और आधुनिक खेलों की झलक भी देखने को मिलेगी। योगासन और मलखंब जैसी विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, जो युवाओं को भारतीय खेल संस्कृति से जोड़ने का संदेश देगा। खेल विभाग का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना और आने वाली पीढ़ियों को खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।

समारोह में विशेष रूप से 38वें नेशनल गेम्स में राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उनकी नकद इनाम राशि दी जाएगी। जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों को कुल 11.69 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही केवल नेशनल गेम्स ही नहीं बल्कि विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाले राज्य के 27 खिलाड़ियों को भी नकद इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का भी आयोजन होगा। समारोह में पांडवाज बैंड अपनी प्रस्तुति देगा, वहीं योगासन और मलखंब जैसी विधाओं का शानदार प्रदर्शन भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के खातों में आएगी प्रोत्साहन राशि..

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 3900 चयनित खिलाड़ियों के खातों में 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के 2199 खिलाड़ियों को भी 3 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की जाएगी। खास बात यह है कि इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को मई, जून और जुलाई तीन महीने की राशि एक साथ दी जा रही है। कार्यक्रम में 38वें नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को 11.69 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही आयोजन में पांडवाज बैंड की प्रस्तुति, योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक खेल विधाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे समारोह और भी भव्य बनेगा। राज्य सरकार का कहना है कि इन प्रयासों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्तराखंड के खिलाड़ी भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

 

 

 

 

Exit mobile version