raibarexpress Blog उत्तराखंड अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा..
उत्तराखंड

अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा..

अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा..

 

 

उत्तराखंड: युवा कल्याण विभाग ने अनुसूचित जातियों के लिए एक खास योजना शुरू की है। जिसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति के युवाओं को ड्रोन सर्विस टेक्निशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने शासनादेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने अनुसूचित जाति के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। युवाओं को ड्रोन सर्विस टेक्निशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 63 लाख 17 हजार 200 रुपए की राशि मंजूर की है। यह राशि पहले अन्य योजनाओं में खर्च होने वाली थी। लेकिन अब इसे ड्रोन टेक्निशियन प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। वे अपने हुनर से खुद को सशक्त बना सकेंगे और समाज में बदलाव ला सकेंगे। मंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं को बधाई दी है। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

Job opportunities open for Scheduled Caste youth in uttarakhand

 

 

Exit mobile version