raibarexpress Blog उत्तराखंड उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद सिक्योर नेटवर्क पर चलाईं जरूरी वेबसाइटें,ट्रेजरी से भी हुआ कामकाज..
उत्तराखंड

उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद सिक्योर नेटवर्क पर चलाईं जरूरी वेबसाइटें,ट्रेजरी से भी हुआ कामकाज..

उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद सिक्योर नेटवर्क पर चलाईं जरूरी वेबसाइटें,ट्रेजरी से भी हुआ कामकाज..

 

 

उत्तराखंड: सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की मशक्कत के बाद सोमवार को सुबह ई-ऑफिस समेत कई सेवाएं बहाल हुईं, लेकिन बार-बार रुकावट आती रही। इससे कामकाज प्रभावित हुआ।हालांकि, आईटीडीए का दावा है कि सभी मुख्य सेवाएं सिक्योर नेटवर्क से बहाल कर दी गई हैं। सोमवार सुबह जैसे ही सचिवालय खुला तो ई-ऑफिस से काम शुरू हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नेटवर्क डाउन हो गया। ट्रेजरी से जुड़ी सभी सेवाएं प्रभावित हुईं, जो शाम तक चालू कर दी गईं।

आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल का कहना हैं कि मुख्य सेवाएं जैसे ई-ऑफिस, अपुणि सरकार, ई-रवन्ना, सीएम हेल्पलाइन, चारधाम रजिस्ट्रेशन को सुचारू कर दिया गया है। स्टेट डाटा सेंटर को दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी वेबसाइटों पर आने वाले ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है। उधर कोषागार से जुड़े अफसरों का कहना हैं कि दिन में कुछ परेशानी के बाद अब सिक्योर नेटवर्क और एनआईसी पर कोषागार की वेबसाइट चल रही है। उनका कहना है कि फिलहाल ट्रेजरी से जुड़े सभी कामकाज सुचारू हो गए हैं। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने कहा कि सोमवार को ही ट्रेजरी से जुड़े सभी तरह के कामकाज सुचारू हो गए हैं।

 

 

Exit mobile version