सीएम धामी ने 20 नए वातानुकूलित यूटीसी मिनी टेम्पो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाई.
उत्तराखंड: सीएम धामी ने सोमवार को परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित मिनी बसों (टेंपो ट्रेवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून–मसूरी और 10 वाहन हल्द्वानी–नैनीताल रूट पर संचालित होंगे। सीएम ने अपने कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेंपो ट्रेवलर में सफर कर सेवाओं का अनुभव भी लिया। उन्होंने कहा कि अगर यह सेवा सफल होती है तो इसे अन्य रूटों पर भी विस्तारित किया जाएगा।
यात्रा होगी आरामदायक, सुगम और किफायती..
सीएम धामी ने कहा कि यह नई पहल न सिर्फ यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर मुहैया कराएगी, बल्कि पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम की समस्या को भी कम करेगी। इसके साथ ही यह राज्य की पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी। सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए। वर्तमान में परिवहन विभाग डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से यात्रियों को सुविधा दे रहा है।
जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें..
सीएम ने जानकारी दी कि जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों का समावेश भी किया जाएगा और इसकी खरीद प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि निगम बीते तीन वर्षों से मुनाफे में चल रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार ने निगम के कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया है। डीए बढ़ोतरी, 7वां वेतन आयोग लागू करना और नयी भर्तियाँ जैसी कई पहलें इसी दिशा में की गई हैं

