लोकसभा अध्यक्ष प्रोटोकॉल उल्लंघन पर केंद्र और राज्य सख्त, देहरादून डीएम से मांगा स्पष्टीकरण..
उत्तराखंड: 12 जून को देहरादून दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर अब प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला सामने आया है। उत्तराखंड शासन के प्रोटोकॉल विभाग ने इस संबंध में जिलाधिकारी, देहरादून से स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रोटोकॉल विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि दौरे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष को निर्धारित प्रोटोकॉल और सम्मान नहीं दिया गया। यह एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के साथ व्यवहार में गंभीर शिष्टाचारिक चूक मानी जा रही है। शासन ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल विस्तृत जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार जांच के बाद जिम्मेदारी तय करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकती है। यह मामला एक बार फिर शासन-प्रशासन के बीच प्रोटोकॉल अनुपालन को लेकर लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में लगातार वीवीआईपी दौरे हो रहे हैं और प्रोटोकॉल की गंभीरता और संवेदनशीलता और बढ़ गई है।
इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने भी 19 जून को पत्र जारी कर चिंता जताई थी। बताया गया कि डीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका उत्तर नहीं मिला। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए राज्य शासन ने जिलाधिकारी से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।प्रकरण को लेकर शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रोटोकॉल मानकों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।