raibarexpress Blog Uncategorized उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति मना रही रजत जयंती, 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित..
Uncategorized

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति मना रही रजत जयंती, 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित..

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति मना रही रजत जयंती, 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित..

 

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून के वेडिंग प्वाइंट में आयोजित एक भव्य समारोह में 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर करियर काउंसलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को उनके भविष्य निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर डॉ. यशवंत विष्ट, समाजसेवी रघुवीर सिंह बिष्ट, सेवा निवृत्त शिक्षा निदेशक एम.एस. बिष्ट और आईएएस कोचिंग सेंटर देहरादून के निदेशक जी.एस. रावत ने शिरकत की। कार्यशाला में वक्ताओं ने सिविल सेवा, विज्ञान, तकनीकी, चिकित्सा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। छात्रों को समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, और लक्ष्य निर्धारण जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए।

 

वर्ष 2001 में स्थापित यह समिति लगातार जरूरतमंदों, छात्रों और बीमार व्यक्तियों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में समिति ने अब तक लगभग 2.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद जरूरतमंदों को वितरित की है। इसमें बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों, अत्यंत निर्धन छात्रों और अकादमिक रूप से मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सहयोग किया गया है। समिति के पदाधिकारियों का कहना हैं कि उनका उद्देश्य सामाजिक एकता, शैक्षिक प्रोत्साहन और जरूरतमंदों की मदद करना है। रजत जयंती के अवसर पर समिति ने भविष्य में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण कार्यशालाएं, और नवयुवकों के लिए करियर गाइडेंस शिविर आयोजित करने की योजना भी बनाई है। समिति के अध्यक्ष अतुल नेगी महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर, कोषाध्यक्ष सुभाष रावत,जन संपर्क अधिकारी दिगंबर नेगी ने सभी उपस्थिति सदस्यों का आभार किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की दी। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति लगातार जनहित के कार्यां के प्रति दृढ़ संकल्प हैं और भविष्य मै भी इसे प्रकार समाज को अपनी सेवाएं देती रहेगी।

 

 

Exit mobile version