raibarexpress Blog Uncategorized शिक्षा विभाग की ढीली तैयारी से अटका प्रक्रिया का पहिया, पहली बार लटके 366 शिक्षकों के तबादले..
Uncategorized

शिक्षा विभाग की ढीली तैयारी से अटका प्रक्रिया का पहिया, पहली बार लटके 366 शिक्षकों के तबादले..

शिक्षा विभाग की ढीली तैयारी से अटका प्रक्रिया का पहिया, पहली बार लटके 366 शिक्षकों के तबादले..

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग की कमजोर तैयारी के चलते पहली बार सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले लटक गए हैं। विभाग की ओर से 366 के तबादलों के लिए न तो तबादला एक्ट में संशोधन किया गया, न ही इसे धारा 27 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने रखा गया।

गढ़वाल से कुमाऊं और कुमाऊं से गढ़वाल मंडल में शिक्षकों के तबादलों के लिए विभाग ने तय प्रक्रिया को नहीं अपनाया। तबादलों के लिए शासन ने एसओपी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि तबादला एक्ट के तहत तबादले किए जाएंगे, लेकिन इसकी अनदेखी की गई। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन माजिला के मुताबिक विभाग की ओर से तबादलों के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गए।

आवेदन मांगे जाने के बाद इसे धारा 27 में नहीं ले जाया गया, न ही विभाग ने तबादला एक्ट में संशोधन किया। इसके बिना ही तबादलों के लिए एसओपी जारी कर दी गई। तबादलों को लेकर विभाग की कमजोर तैयारी शिक्षको के साथ अन्याय है। यदि एक्ट में संशोधन किया जाता तो शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का रास्ता साफ हो जाता।

Exit mobile version