पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में सतपाल महाराज का ऐलान, जल, थल और आकाश में नई उड़ान भरेगा उत्तराखंड..
उत्तराखंड: उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाना और युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। महाराज ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सभी विधाओं धार्मिक, साहसिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक पर्यटन पर तेजी से काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन अब जल, थल और आकाश, तीनों क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रहा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि थल अभियानों के तहत प्रदेश में हाई अल्टीट्यूड मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जो आदि कैलाश (4700 मीटर ऊंचाई) पर आयोजित किया जाएगा। वहीं जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर फेस्टिवल और इको फेस्टिवल जैसे आयोजन किए जाएंगे। आकाश पर्यटन के अंतर्गत बच्चों और युवाओं के लिए पैराग्लाइडिंग कोर्स शुरू किए गए हैं, ताकि वे रोमांचक पर्यटन गतिविधियों से जुड़ सकें। महाराज ने कहा कि युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में आगे लाने के लिए राज्य सरकार प्रशिक्षण, स्पॉन्सरशिप और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है। इससे न केवल स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि उत्तराखंड को देश-दुनिया में एक सस्टेनेबल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान मिलेगी।सम्मेलन में देशभर से आए पर्यटन मंत्रियों ने राज्यवार अनुभव साझा किए और पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए समन्वित नीति पर चर्चा की।

