raibarexpress Blog Uncategorized वन विभाग में बहाली की बड़ी पहल, ACF से वन आरक्षी तक जल्द खुलेंगे भर्ती द्वार..
Uncategorized

वन विभाग में बहाली की बड़ी पहल, ACF से वन आरक्षी तक जल्द खुलेंगे भर्ती द्वार..

वन विभाग में बहाली की बड़ी पहल, ACF से वन आरक्षी तक जल्द खुलेंगे भर्ती द्वार..

 

उत्तराखंड: वन विभाग में एसीएफ, रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड की कमी जल्द दूर हो जाएगी। विभाग ने वन निगम में एसीएफ, रेंजर और लैगिंग ऑफिसर के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था, जिसके बाद आयोग ने एसीएफ, रेंजर और लैगिंग ऑफिसर के आवेदन से संबंधित तिथि जारी कर दी है। जल्द ही वन रक्षकों के लिए वन विभाग अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है। वन विभाग फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने की कोशिश कर रहा है। लंबे समय बाद विभाग में उप प्रभागीय वनाधिकारियों की भर्ती की गई, इसके बाद भी कुछ पद खाली हैं। ऐसे में विभाग ने एसीएफ के तीन पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था। इसी तरह विभाग में रेंजर की कमी को दूर करने के लिए 31 आरओ की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजा गया । वन निगम में भी 12 लैगिंग अधिकारी पद पर भर्ती की आयोग के माध्यम से पूरी की जाएगी।

मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन एवं कार्मिक प्रबंधन मीनाक्षी जोशी हैं कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के तहत 81 वन आरक्षियों की भर्ती होनी है, इसके लिए नए सिरे से अधियाचन को भेज दिया गया है। इसके साथ ही वन आरक्षी पदों पर भर्ती की योजना है, इसके लिए भी जल्द अधियाचन भेज दिया जाएगा।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लैगिंग ऑफिसर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने और फीस जमा करने की तिथि जारी कर दी है। बता दे कि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 30 जनवरी 2025 थी, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 फरवरी तय की गई है। वही ऑनलाइन आवेदन में संशोधन/परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी से 6 मार्च तक है।

Exit mobile version