raibarexpress Blog उत्तराखंड राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब शिक्षा निदेशालय तय करेगा मैन्यू, छात्रों को मिलेगा पौष्टिक भोजन..
उत्तराखंड

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब शिक्षा निदेशालय तय करेगा मैन्यू, छात्रों को मिलेगा पौष्टिक भोजन..

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब शिक्षा निदेशालय तय करेगा मैन्यू, छात्रों को मिलेगा पौष्टिक भोजन..

 

 

उत्तराखंड: राज्य के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब और अधिक पौष्टिक व गुणवत्ता युक्त भोजन मिलेगा। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने कदम बढ़ा दिया है। शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री के निर्देश पर सभी नवोदय विद्यालयों के लिए भोजन मैन्यू तय किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से यह मैन्यू इस तरह तैयार किया जाएगा, जिसमें छात्रों को संतुलित आहार, प्रोटीन, विटामिन और अन्य जरूरी पोषक तत्व मिल सकें। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को सुनिश्चित करना है। शिक्षा निदेशक के अनुसार नवोदय के छात्र-छात्राओं के लिए पहले भोजन मद में प्रति दिन प्रति छात्र 75 रुपये दिए जाते थे। जिसे बढ़ाकर 150 रुपये किया गया, लेकिन टेंडर कम के होने की वजह से छात्र-छात्राओं को पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन न मिलने की शिकायत आ रही है। जिसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि निदेशालय स्तर से इसके लिए मैन्यू तय किया जाएगा। जिसका समय-समय पर जिले के सीईओ और संबंधित बीईओ निरीक्षण करेंगे। इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को संतुलित आहार मिलने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Exit mobile version