raibarexpress Blog उत्तराखंड अब हर दिन भर सकेंगे बिजली बिल, यूपीसीएल का बड़ा फैसला..
उत्तराखंड

अब हर दिन भर सकेंगे बिजली बिल, यूपीसीएल का बड़ा फैसला..

अब हर दिन भर सकेंगे बिजली बिल, यूपीसीएल का बड़ा फैसला..

 

उत्तराखंड: अब प्रदेश भर के बिजली घरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। इस संबंध में यूपीसीएल ने आदेश जारी कर दिया है। उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील भी की जा रही है। इस महीने राजस्व वसूली को अधिकतम करने के लिए यूपीसीएल ने बड़ी तैयारी की है। अफसरों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही सभी बिजली बिल जमा काउंटरों को रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना हैं कि राजस्व वसूली को लेकर आला अधिकारी पूरे प्रदेश से अपडेट ले रहे हैं और इसकी पूरी निगरानी कर रहे हैं

सरकारी दफ्तरों में लंबित बिजली बिलों को लेकर भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। सभी अफसरों को नोडल अफसर बनाया गया है। उन्हें अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी देकर राजस्व वसूली की जा रही है। वहीं उपभोक्ताओं से अपील करने के साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर वे लंबित बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

 

 

Exit mobile version