raibarexpress Blog Uncategorized चारधाम यात्रा के लिए NDMA की मॉक ड्रिल 24 अप्रैल को, तैयारी को लेकर अहम बैठक..
Uncategorized

चारधाम यात्रा के लिए NDMA की मॉक ड्रिल 24 अप्रैल को, तैयारी को लेकर अहम बैठक..

चारधाम यात्रा के लिए NDMA की मॉक ड्रिल 24 अप्रैल को, तैयारी को लेकर अहम बैठक..

 

 

उत्तराखंड: आगामी चारधाम यात्रा 2024 के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 24 अप्रैल को राज्य भर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सहयोग से होगी। मॉक ड्रिल का उद्देश्य यात्रा मार्गों पर आपदा के दौरान त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की तैयारी को परखना है। मॉक ड्रिल की तैयारियों और विभागीय समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एनडीएमए बुधवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस बैठक में विभिन्न विभागों की भूमिका, जिम्मेदारियां और मॉक ड्रिल के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अलावा हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मॉक ड्रिल कैसे संचालित की जानी है, कहां पर किस घटना का मॉक ड्रिल किया जाना है, उसके बारे में बताया जाएगा।

 

 

Exit mobile version