raibarexpress Blog Uncategorized यमुना नदी की व्यासी परियोजना से बिजली 2 रुपये महंगी, वर्षों बाद लागत तय..
Uncategorized

यमुना नदी की व्यासी परियोजना से बिजली 2 रुपये महंगी, वर्षों बाद लागत तय..

यमुना नदी की व्यासी परियोजना से बिजली 2 रुपये महंगी, वर्षों बाद लागत तय..

 

 

उत्तराखंड: यमुना नदी पर बनी व्यासी जल विद्युत परियोजना की बिजली अब यूपीसीएल को करीब नौ रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। नियामक आयोग ने कई साल इंतजार के बाद इस परियोजना की पूंजीगत लागत तय कर दी है। यमुना नदी पर 120 मेगावाट की रन ऑफ रिवर परियोजना से बिजली उत्पादन वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इस परियोजना की पूंजीगत लागत अब तय होने से यूपीसीएल को अपनी बिजली खरीद लागत स्पष्ट रूप से समझने में मदद मिलेगी। हालांकि, यदि उत्पादन लागत अधिक रहती है, तो इसका असर बिजली दरों में वृद्धि के रूप में दिखाई दे सकता है।

यूजेवीएनएल ने परियोजना पूरी होने के बाद इसकी पूंजीगत लागत 1916.79 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में रिट फाइल की थी। सभी पहलुओं को समझने के बाद आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने पूंजीगत लागत 1632.51 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। यूपीसीएल को अब भी यह बिजली लगभग 9 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जो कि बाजार की तुलना में अधिक मानी जा सकती है। ऐसे में, यह देखना होगा कि इसका प्रभाव उपभोक्ताओं की बिजली दरों पर कैसे पड़ेगा। अब यूजेवीएनएल इस परियोजना से उत्पादित बिजली का टैरिफ इसी हिसाब से वसूल सकेगा। नियामक आयोग ने व्यासी जल विद्युत परियोजना से उत्पादित बिजली का बेस मूल्य नौ नवंबर 2022 को 7.60 रुपये प्रति यूनिट तय किया था। अब तक यूजेवीएनएल इसी हिसाब से वसूली कर रहा था। लेकिन पूंजीगत लागत तय होने के बाद अब यूजेवीएनएल का टैरिफ बढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि यह टैरिफ 9 से 9.50 रुपये प्रति यूनिट के बीच रह सकता है।

 

 

 

Exit mobile version