raibarexpress Blog उत्तराखंड सीएम धामी ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र..
उत्तराखंड

सीएम धामी ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र..

सीएम धामी ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय में स्थित मुख्यसेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग में चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम धामी ने चयनित प्रोफेसर्स को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए हमारी सरकार शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने और करियर में उन्नति का अवसर मिले।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम कार्य करने में विश्वास रखते हैं, और इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि अब तक 18 हजार 300 से अधिक सरकारी पदों पर युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। सीएम धामी ने कहा जल्द ही अन्य विभागों में रिक्त पदों को भी अभियान चलाकर भरा जाएगा, ताकि प्रदेश की प्रशासनिक और विकास परक जरूरतों को पूरा किया जा सके।

 

Exit mobile version