raibarexpress Blog उत्तराखंड एफआरआई में रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण..
उत्तराखंड

एफआरआई में रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण..

एफआरआई में रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उपस्थिति रहने वाली है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है। शनिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने FRI पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल के हर हिस्से का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन, ट्रैफिक रूट प्लान, मंच व्यवस्था और दर्शक दीर्घा की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक और पार्किंग प्लान को इस तरह से तैयार किया जाए जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शहर के यातायात पर भी कोई असर न पड़े। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम और कार्यक्रम आयोजन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की दिशा में जुटी है। रजत जयंती समारोह के तहत पूरे राज्य में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि FRI में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे।

 

 

Exit mobile version