raibarexpress Blog उत्तराखंड नेशनल गेम्स- मैच देखने पहुंची खेल मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक..
उत्तराखंड

नेशनल गेम्स- मैच देखने पहुंची खेल मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक..

नेशनल गेम्स- मैच देखने पहुंची खेल मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक..

 

 

 

उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या गुरुवार को नेशनल गेम्स के मैच देखने के लिए रजत जयंती खेल परिसर पहुंची। यहां उन्होंने बास्केटबॉल और स्क्वैश के मैच देखे। इसके साथ ही खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। गुरुवार दोपहर सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्या महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे बास्केटबॉल मैच देखने पहुंची। उन्होंने पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहा महिला वर्ग का मैच देखा। इसके बाद पुरुष वर्ग का तमिलनाडु और पंजाब के बीच हुआ मैच भी खेल मंत्री ने देखा। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

मंत्री ने खिलाड़ियों से उनके ठहरने और आने जाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद खेल मंत्री ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्क्वैश के मैच भी देखें। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था बनाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था के चलते आने वाले दर्शकों को दिक्कत ना हो।

 

 

 

 

Exit mobile version