raibarexpress Blog उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक।
उत्तराखंड

विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक।

विधानसभा बजट सत्र

देहरादून: राजधानी देहरादून में 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी करें।

इस बार पहली बार देहरादून में पेपरलेस बजट सत्र होगा। इस के लिए विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी है। सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इससे यह माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है।

Exit mobile version