November 17, 2025
उत्तराखंड खेल

नेशनल गेम्स- जुबिन नौटियाल समेत ये कलाकार बांधेंगे कार्यक्रम में समां..

नेशनल गेम्स- जुबिन नौटियाल समेत ये कलाकार बांधेंगे कार्यक्रम में समां..

 

उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे. भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा बीते सोमवार को ही देहरादून पहुंच चुकी है.देश-दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं. आज उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो जायेगा. राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी करने जा रहा है. बता दें नेशनल गेम्स में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड में अपना दमखम दिखाएंगे. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16 हजार लोग उत्तराखंड पहुंच सकते हैं.

एथलेटिक्स में लेंगे 700 खिलाड़ी हिस्सा
बता दें कि एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग में 400, बैडमिंटन में 240, फुटबॉल में 352, राफ्टिंग में 136, रग्बी में 192, भारोत्तोलन में 160, स्क्वैश में 192, मुक्केबाजी में 208, योग में 272, तीरंदाजी में 288, रोइंग में 240, हॉकी में 360, लॉन टेनिस में 100, नेटबॉल में 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन में 320, जिम्नास्टिक में 350 और एथलेटिक्स में 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

टेबल टेनिस में 136, तलवारबाजी में 264, जूडो में 253, कुश्ती में 288, क्लियर पट्टू में 220, मलखम में 192, लॉन बॉलिंग में 112, ध्वनिकी में 588, साइकिलिंग में 432, कैनोइंग और कयाकिंग में 224, हैंडबॉल में 416, कबड्डी में 288, वॉलीबॉल में 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

जुबिन नौटियाल समेत ये कलाकार लगाएंगे कार्यक्रम में चार चांद..
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे. पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी. पूरे देश भर से तकरीबन 25 हजार लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे.

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X