हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए SOP बनेगा, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को देशभर से जोड़ा जाएगा- सीएम धामी
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि देहरादून-काठमांडू हवाई सेवा को जल्द शुरू करने के प्रयास तेज किए जाएं। इसके साथ ही पिथौरागढ़ में हेलीपोर्ट विकसित करने और पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ानों के सुचारु संचालन के लिए एटीसी (Air Traffic Control) सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया जाए।
सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) शीघ्र तैयार की जाए। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में ड्रोन आधारित इकोनॉमिक पॉलिसी को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप जल्द लागू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने और देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


Leave feedback about this