November 17, 2025
उत्तराखंड

त्योहारों पर सफर होगा आसान, रेलवे ने शुरू की हरिद्वार से साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन..

त्योहारों पर सफर होगा आसान, रेलवे ने शुरू की हरिद्वार से साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन..

 

 

उत्तराखंड: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने साबरमती से हरिद्वार के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दोनों ओर से 14-14 फेरे लगाएगी। विशेष बात यह है कि इस ट्रेन का रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा, जिससे उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि 09425 साबरमती-हरिद्वार फेस्टिवल एक्सप्रेस साबरमती से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं वापसी में 09426 हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस हरिद्वार से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के समय यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से आम यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी।

ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह आरक्षित होंगे, और टिकटें ऑनलाइन व रेलवे काउंटर दोनों माध्यमों से बुक की जा सकेंगी। स्थानीय यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि दीपावली, छठ पूजा और अन्य पर्वों के दौरान हरिद्वार और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। ट्रेन को हरिद्वार के साथ रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर, और महेसाणा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X