पहाड़ की बेटी प्रतिभा नेगी ने किया नाम रोशन, आईओसीएल में बनी असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जयकंडी गांव की बेटी प्रतिभा नेगी ने अपनी मेहनत और लगन से एक बार फिर साबित कर दिया कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। प्रतिभा का चयन देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर है और लोग बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रतिभा नेगी की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज, अगस्त्यमुनि से हुई। उन्होंने 2019 में एमएससी (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उसी वर्ष उन्होंने सीएसआईआर-नेट परीक्षा क्वालीफाई की और 2020 में गेट परीक्षा पास की। उनकी लगातार मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें आईओसीएल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन दिलाया।
प्रतिभा के पिता वीरेंद्र नेगी अगस्त्यमुनि में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी माता विजया नेगी चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका हैं। माता-पिता का सहयोग और प्रेरणा प्रतिभा की सफलता में अहम भूमिका रही है।प्रतिभा नेगी की इस उपलब्धि से न केवल जयकंडी गांव बल्कि पूरे रुद्रप्रयाग जिले में उत्साह है। लोग मानते हैं कि प्रतिभा की मेहनत और लगन पहाड़ की बेटियों की प्रतिभा और क्षमता का जीवंत उदाहरण है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है। प्रतिभा के चयन की खबर फैलते ही गाँव और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इसे अगस्त्यमुनि और रुद्रप्रयाग जिले की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
वर्तमान में प्रतिभा सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून से पीएचडी कर रही हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में चयन प्रतिभा नेगी की मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। प्रतिभा की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिभा ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्चे मन से की जाए तो सफलता निश्चित है। स्थानीय लोगों, विद्यालय परिवार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिभा नेगी को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रतिभा नेगी की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे रुद्रप्रयाग जिले के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है। प्रतिभा का चयन आईओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर महाराष्ट्र के लिए हुआ है। अब प्रतिभा महाराष्ट्र में अपने सेवाएं देंगी। प्रतिभा की इस सफलता से उन लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो पहाड़ में रहकर सरकारी समेत अन्य नौकरियों की तैयारियां कर रही हैं। जिले में कई होनहार लड़कियां हैं, जिनके हौसलों को बस उड़ान देने की जरूरत है। फिर एक बार उड़ान भर ली तो लक्ष्य हासिल कर नाम रोशन करने से कोई नहीं रोक सकता।


Leave feedback about this