नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे हरियाणा के CM पद की शपथ, PM मोदी भी होंगे शामिल..
देश-विदेश: नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले सीएम होंगे। 17 अक्टूबर को वो सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद होंगे। इसी के साथ बीजेपी राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सैनी का शपथ ग्रहण समारोह दशहरा ग्राउंड सेक्टर पंचकूला में होगा। इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने में नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था। यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के सीएम बनेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है। यह लगातार तीसरी बार है जब हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी।
Leave feedback about this