November 18, 2025
उत्तराखंड

आज से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज, प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट देंगे प्रस्तुती..

आज से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज, प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट देंगे प्रस्तुती

 

उत्तराखंड: आज से शुरू होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आज बुधवार को एसडीएम देहरादून सदर हरि गिरी ने कार्निवाल का ब्रोशर पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्टार नाइट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति समेत हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग समेत अनेक कार्यक्रम होंगे। कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को गांधी चौक पर कमिश्नर गढ़वाल शाम चार बजे करेंगे।

एसडीएम हरि गिरी ने कहा कि 26 से लेकर 30 दिसंबर तक रोज सुबह से शाम और देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट के कार्यक्रम होंगे।उन्होंने कहा कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा और उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढ़वाल टेरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाइट कार्यक्रम होंगे। जिसमें उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रैपी बॉय, रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रुहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वहीं आईटीबीपी और सीआरपीएफ बैंड वादन भी होगा। उनका कहना है कि सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है. विंटर लाइन कार्निवाल में पहली बार सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकलेगी। एसडीएम सदर हरि गिरी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव घोषित होने पर आदर्श आचार संहिता लग गई है। जिस कारण कार्निवाल परेड, सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकाली जाएगी। 26 दिसंबर को गांधी चौक पर विंटर लाइन कार्निवाल का अपहरण चार बजे उदघाटन किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ संस्कृति कर्मी प्रदीप भंडारी नें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 में सांस्कृतिक शोभायात्रा ना आयोजित करने पर घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि मसूरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 75 साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मसूरी में कार्निवाल शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही है।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X