November 18, 2025
उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, एनएच पर दरकी पहाड़ी..

पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, एनएच पर दरकी पहाड़ी..

तीन घंटे तक थमी रही आवाजाही..

उत्तराखंड: पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिरचना के पास पहाड़ी दरकने से तीन घंटे तक आवाजाही ठप रही। हाईवे बंद होने से यात्री और वाहन चालक फंसे रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही और यात्रियों, वाहन चालकों को आवाजाही शुरू होने का घंटों इंतजार करना पड़ा। किसी तरह बीआरओ ने बोल्डर और मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कराई। पिथौरागढ़-धारचूला हाईवे पर खिरचना के पास अचाकर पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई। इस हाईवे पर हर रोज बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। आदि कैलाश, नारायण आश्रम, मुनस्यारी सहित अन्य पर्यटक स्थलों को हर रोज कई पर्यटक भी इसी हाईवे से होकर पहुंचते हैं। संयोग से कोई भी वाहन बोल्डरों की चपेट में नहीं आया और बड़ी घटना होने से बच गई। हाईवे बंद होने से 150 से अधिक वाहन और 400 से अधिक यात्री फंसे रहे। यात्रियों और वाहन चालकों को हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। सूचना के बाद बीआरओ ने मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा और बोल्डर हटाए। तीन घंटे बाद आवाजाही शुरू होने पर यात्री और वाहन चालक अपने गंतव्य को रवाना हुए और उन्होंने राहत की सांस ली।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X