November 18, 2025
उत्तराखंड

गढ़वाल रेंज से दरोगा व सिपाही का कुमाऊं तबादला, अनुशासनहीनता के लगे आरोप..

गढ़वाल रेंज से दरोगा व सिपाही का कुमाऊं तबादला, अनुशासनहीनता के लगे आरोप..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता पर एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। गढ़वाल रेंज कार्यालय में तैनात दरोगा लोकेंद्र सिंह और सिपाही अभिषेक चौधरी को अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते कुमाऊं रेंज ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों पर विभिन्न जांचों को प्रभावित करने के आरोप थे। पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया है। बता दे कि हाल ही में प्रवीण वाल्मीकि गैंग से ताल्लुकात रखने वाले दो सिपाहियों को भी कुमाऊं रेंज ट्रांसफर किया गया था। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस विभाग अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस बल के भीतर अनुशासन कायम करने का संदेश देती है बल्कि साफ कर देती है कि विभाग के भीतर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई से कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि गैंग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एसटीएफ ने वाल्मीकि के भतीजे और भाजपा पार्षद रहे मनीष बॉलर को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि वह लोगों को धमकाकर उनकी कीमती जमीनें हड़पने की साजिश रचता था। गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मनीष की गिरफ्तारी के बाद गैंग पर दबाव और बढ़ गया। इसी क्रम में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि को भी सितारगंज जेल से अल्मोड़ा जेल ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं इस मामले की जांच जब आगे बढ़ी तो गढ़वाल रेंज कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों की संलिप्तता भी सामने आई। पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से कुमाऊं रेंज कार्यालय अटैच कर दिया। यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि पुलिस विभाग गैंग से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं है।

 

अब फिर से दो कर्मचारियों को ट्रांसफर किए जाने के बाद तमाम तरह की बातें हो रही है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों कर्मचारियों पर रेंज कार्यालय में होने वाली विभिन्न जांचों में बेवजह हस्तक्षेप करने का आरोप है। मामला जब पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आया तो इन्हें भी मंगलवार को कुमाऊं रेंज ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में फिलहाल किसी विभागीय जांच के आदेश या निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अनुशासन और आचरण पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी पुलिसकर्मी अनुशासन या आचरण के मानकों के विपरीत कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X