November 18, 2025
उत्तराखंड

देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप उत्तराखंड में, खेल मंत्री ने कहा देवभूमि अब खेल भूमि बनने की ओर..

देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप उत्तराखंड में, खेल मंत्री ने कहा देवभूमि अब खेल भूमि बनने की ओर..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के लिए 27 जून 2025 एक ऐतिहासिक दिन बन गया, जब देश की पहली बार आयोजित हो रही इंडोर नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक में हुई। यह आयोजन उत्तराखंड को मिली बड़ी खेल उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में स्थित हिमाद्री आइस रिंक में आयोजित 20वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। यह राज्य को विंटर स्पोर्ट्स के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन से न केवल उत्तराखंड में खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं को विंटर स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर भी प्राप्त होगा। प्रतियोगिता के दौरान फिगर स्केटिंग और शॉर्ट ट्रैक इवेंट्स में खिलाड़ियों के हुनर को परखा जाएगा। यह चैंपियनशिप भविष्य में देहरादून को विंटर स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान दिलाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

उत्तराखंड में इतिहास रचते हुए देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक में शुरू हो गया है। इस अवसर पर उपस्थित खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के लिए सम्मान और गर्व का विषय है। खेल मंत्री ने बताया कि अब तक देश की सभी आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप केवल बर्फबारी के मौसम में खुले पहाड़ी मैदानों में आयोजित की जाती थीं, लेकिन पहली बार यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में हो रही है, जो खेल अवसंरचना के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोजन देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि में बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अब हमारे पास ऐसा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। यह आयोजन न केवल राज्य की खेल नीति को नई ऊंचाई देगा, बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर एक विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

देशभर के खिलाड़ियों के लिए है खुला..
देहरादून में आयोजित पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देहरादून का हिमाद्री आइस रिंक अब देशभर के खिलाड़ियों के अभ्यास और ट्रेनिंग के लिए खुला रहेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस विश्वस्तरीय सुविधा का लाभ उठाकर भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आइस गेम्स में देश का नाम रोशन करें। रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार अवसंरचना और अवसर उपलब्ध करा रही है। हिमाद्री आइस रिंक इसी दिशा में एक प्रगतिशील प्रयास है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत के खिलाड़ी आइस स्पोर्ट्स में भी दुनिया के सामने अपनी चमक बिखेरें। देहरादून का आइस रिंक इसके लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर आइस स्केटिंग के खिलाड़ियों ने अद्भुत स्किल्स का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। उनके संतुलन, गति और कलात्मक मूवमेंट्स ने दर्शकों और अधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन और खेल मंत्री के घोषणाओं को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में देहरादून का हिमाद्री आइस रिंक न केवल देश का विंटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हब बनेगा, बल्कि भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं को भी नया आधार देगा। इस अवसर पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, एशियाई इवेंट कोऑर्डिनेटर क्रिस चेन, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली, जगराज साहनी आदि उपस्थित रहे।

हिमाद्री में की ट्रेनिंग, यूएई में जीता मेडल..
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आइस हॉकी की इंडियन वूमेंस टीम ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप कप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। यूएई रवाना होने से पहले इंडियन वूमेंस आइस हॉकी टीम की एक महीने की ट्रेनिंग हिमाद्री आइस रिंक में कराई गई थी। इंटरनेशनल लेवल पर ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम की खिलाड़ियों ने बाद में यह माना कि उनकी तैयारी में देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक की बड़ी भूमिका रही। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड का खेल ढांचा अब टीम इंडिया को इंटरनेशनल मेडल दिलाने में सहायक बन रहा है जो कि हर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X