November 18, 2025
Uncategorized

तीन साल बाद 6 अप्रैल से फिर चलेगी हिमगिरी एक्सप्रेस..

तीन साल बाद 6 अप्रैल से फिर चलेगी हिमगिरी एक्सप्रेस..

देश-विदेश: शहर, देहात और यहां से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर फिर से शुरू हो जाएगा। अब यात्रियों को जम्मूतवी और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने में आसानी होगी। बता दे कि पिछले तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस फैसले से रुड़की और आसपास के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सफर आसान होगा। रुड़की रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में दर्ज है। केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना का भी रुड़की हिस्सा बना है। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन से होकर करीब 40 से अधिक जोड़ी ट्रेन चलती हैं। यहां से करीब दो हजार किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। पूर्व से ही जम्मू और हावड़ा के लिए भी काफी यात्री हैं लेकिन सियालदह व पंजाब मेल एक्सप्रेस में टिकट फुल होने पर यात्री सफर नहीं कर पाते थे। त्योहार सीजन और धार्मिक स्थल के साथ ही कामकाजी लोग भी इन रूट पर निरंतर आवागमन करते हैं।

ठहराव का आदेश नई दिल्ली मुख्यालय से जारी..

यात्रियों की लंबे समय से चल रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर फिर से शुरू होने जा रहा है। दिनेश गुप्ता, संजीव सिंह, अमृतवीर, हर्ष कश्यप, उमंग यादव और नजीर अहमद सहित कई लोगों ने मांग उठाई थी कि बरेली, जम्मू, हावड़ा और वाराणसी जाने के लिए ट्रेन का संचालन फिर शुरू किया जाए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि नई दिल्ली मुख्यालय से आदेश जारी हो गया है और अब छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस रुड़की में ठहरेगी। इस निर्णय से यात्रियों को धार्मिक स्थलों की यात्रा और कामकाज के लिए सफर में बड़ी राहत मिलेगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरी ट्रेन..

जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, बक्सर, पटना और हावड़ा आदि स्टेशन के यात्रियों को राहत मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन ट्रेन का संचालन अपडाउन रहेगा। ट्रेन जम्मूतवी और हावड़ा तक करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X