November 18, 2025
उत्तराखंड

धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा, विशेष हेलीकॉप्टर से भेजी गई मेडिकल टीम..

धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा, विशेष हेलीकॉप्टर से भेजी गई मेडिकल टीम..

 

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से राहत कार्यों में अपनी सक्रियता दिखाई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार स्वयं राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वे लगातार स्वास्थ्य टीमों से संपर्क बनाए हुए हैं और हर पहलू की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी पीड़ित को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि हर्षिल और धराली क्षेत्रों में विशेष हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 9 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम भेजी गई है। यह टीम स्थानीय प्रशासन के समन्वय से प्रभावित लोगों को मौके पर ही चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है। आपदा के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में प्राथमिक उपचार सामग्री, आवश्यक दवाइयों और आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके साथ ही जिले में अन्य मेडिकल स्टाफ को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। धराली जैसे दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्र में तेज़ी से पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न केवल राहत कार्यों को गति दे रही है, बल्कि आम जन में विश्वास भी जगा रही है।

उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए लोगों को लगातार चिकित्सा सहायता दी जा रही है। मातली में चिकित्सा मोर्चा संभालने के लिए एक विशेष 12 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है, जिसका नेतृत्व अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं सीएमएस दून अस्पताल डॉ. आर. एस. बिष्ट कर रहे हैं। इस टीम में 7 डॉक्टर और 5 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं, जो दिन-रात प्रभावितों के इलाज में जुटे हुए हैं। डॉ. बिष्ट ने जानकारी दी कि अब तक 70 से अधिक घायलों का इलाज किया जा चुका है, जिनमें से कई को गंभीर अवस्था में एयर लिफ्ट कर मातली लाया गया था। टीम ने मौके पर पहुंचते ही तत्काल चिकित्सा शिविर स्थापित कर प्राथमिक इलाज शुरू किया। अधिक गंभीर घायलों को विशेष देखरेख में रखा गया है। सभी जरूरी दवाइयां और मेडिकल उपकरण मातली में उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इस आपदा में बेहद सक्रिय और संगठित तरीके से अपनी भूमिका निभाई है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टीमें भेजने के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीमें पूरी तरह तैयार हैं। हेली सेवा के माध्यम से इन टीमों को तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी व्यक्ति को उपचार से वंचित न रहना पड़े।

5 गंभीर मरीजों को किया रेफर..

वर्तमान में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 9 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्स ऋषिकेश और दो को आर्मी हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। घायलों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा और विशेष मेडिकल टीमें लगातार सक्रिय हैं। आपदा के दौरान केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक आघात झेल रहे लोगों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मनोचिकित्सकों की टीमों को मौके पर तैनात किया है, जो लगातार पीड़ितों की काउंसलिंग कर मानसिक सहयोग प्रदान कर रही हैं। विभाग के अनुसार, प्राथमिक चिकित्सा, आपात उपचार और मानसिक स्वास्थ्य सहायता तीनों मोर्चों पर कार्य जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद विभागीय टीमें तेजी से ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर प्रभावितों को हरसंभव सहायता दे रही हैं।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X