November 17, 2025
उत्तराखंड

आपदा प्रभावितों को मिलेगी त्वरित राहत, CM Dhami ने दिए सख्त निर्देश..

आपदा प्रभावितों को मिलेगी त्वरित राहत, CM Dhami ने दिए सख्त निर्देश..

 

उत्तराखंड: सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को भी जोड़ा गया। इस दौरान सीएम ने आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्यों, पर्यटन और जनसुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता मिले। सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन की तैयारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके।

राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को बिना किसी परेशानी के सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। साथ ही, जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सीएम ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसलिए पर्यटन से जुड़े सभी विभाग मिलकर कार्य करें और पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी पर्यटन ढांचे के पुनर्निर्माण पर तेजी से काम होना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि शासन और प्रशासन का हर अधिकारी जनसेवा की भावना से काम करे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने और हर जिले में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।

धामी ने सोमवार को आपदा प्रबंधन और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को त्वरित राहत और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम धामी ने कहा कि बारिश खत्म होते ही सड़कों, पुलों और अन्य ढांचागत व्यवस्थाओं की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों को तेज किया जाए। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और ड्राई राशन की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा प्रभावित परिवारों के ठहरने, खाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को बेसहारा नहीं छोड़ा जाना चाहिए। सीएम धामी ने आदेश दिए कि आपदा में हुई फसलों, पेयजल लाइनों और सरकारी संपत्तियों के नुकसान का तुरंत आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट आने से मुआवजा और राहत वितरण में तेजी लाई जा सकेगी।

सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को मानकानुसार त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें और विभिन्न व्यवस्थाओं का आकलन करें। डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित रोगों से बचाव के लिए अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में स्वास्थ्य विभाग की शीघ्र बैठक करें। कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अनधिकृत आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन जारी करने वालों पर नियमित कार्रवाई की जाए। बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए। सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग और सख्ती बढ़ाई जाए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए। गौवंश के संरक्षण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

चारधाम यात्रा को मानसून के बाद संचालित के निर्देश
चारधाम यात्रा को लेकर सीएम ने कहा कि मानसून के बाद यात्रा सतर्कता के साथ सुचारु रूप से संचालित हो। श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए। वहीं, सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद की मुख्यमंत्री घोषणाओं और चालू कार्यों की रिपोर्ट 15 दिनों में मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए। ग्राम स्तर पर चौपाल कार्यक्रम, जिलास्तरीय जनसुनवाई, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों एवं बहुद्देशीय शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए।

PM Modi के जन्मदिन से बड़ा अभियान शुरू
सीएम धामी का कहना हैं कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी की जाए। सेवा, स्वच्छता और जनसुविधा की थीम पर कार्य किए जाएं। जनपदों में नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के साथ प्रत्येक सप्ताह एक दिन स्वच्छता कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वयं प्रतिभाग करें। क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द सुचारु करने के साथ ही अभियान के तहत सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन की कार्यवाही निरंतर जारी रहे। आपदा की चुनौतियों से पार पाने के लिए डिजास्टर वॉलंटियर, संकट मोचन दल एवं जनपद स्तर पर मॉक ड्रिल कराए जाएं। सेवा के अधिकार के तहत प्रदान किए जा रहे विभिन्न प्रमाण पत्रों को आवेदनकर्ता जिस भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) में मांगते हैं उसी भाषा में उपलब्ध कराया जाए। नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री की प्रक्रिया में सम्मिलित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X