November 17, 2025
उत्तराखंड

सीएम ने आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील स्थलों पर नए निर्माण पर रोक..

सीएम ने आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील स्थलों पर नए निर्माण पर रोक..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए, ताकि संभावित खतरे से पहले ही सतर्कता बरती जा सके। सीएम ने स्पष्ट किया कि चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर किसी भी प्रकार की नई बसावट या नए निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपदा संभावित क्षेत्रों में निगरानी और पूर्व चेतावनी प्रणाली को और अधिक सशक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा से निपटने के लिए राहत एवं बचाव दलों की तत्परता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सीएम धामी ने सोमवार को सीएम आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार का सरकारी या निजी निर्माण कार्य पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे और इनके क्रियान्वयन की नियमित निगरानी की जाएगी। सीएम ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि संभावित खतरे से पहले ही लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X