सीएम धामी ने देखा बनबसा लैंडपोर्ट प्रोजेक्ट का काम, कहा-सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ेगा व्यापार और रोजगार..
उत्तराखंड: उत्तराखंड और नेपाल के बीच व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में प्रस्तावित लैंडपोर्ट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लैंडपोर्ट का निर्माण भारत-नेपाल के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा सीमावर्ती क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति देगा। बनबसा के गुदमी क्षेत्र के पास बनने वाले इस आधुनिक लैंडपोर्ट का निर्माण 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। यह परियोजना भारत सरकार की भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के तहत विकसित की जा रही है। सीएम धामी ने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि लैंडपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाए, ताकि यह सीमा पार व्यापार, पर्यटक आवागमन और सुरक्षा की दृष्टि से एक मॉडल पोर्ट साबित हो सके। सीएम धामी ने कहा कि बनबसा लैंडपोर्ट का निर्माण भारत और नेपाल के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को और मजबूत करेगा।
यह केवल एक बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं, बल्कि दो देशों की मित्रता और पारस्परिक सहयोग का प्रतीक बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि लैंडपोर्ट बनने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार, पर्यटन और परिवहन सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। इस लैंडपोर्ट में यात्रियों और वाहनों की जांच के लिए अत्याधुनिक स्कैनिंग और सुरक्षा प्रणाली, कस्टम क्लियरेंस केंद्र, व्यापारिक गोदाम, बस टर्मिनल, पार्किंग जोन और इमिग्रेशन ऑफिस जैसी सुविधाएं होंगी। परियोजना पूरी होने के बाद यह उत्तर भारत के प्रमुख सीमा व्यापारिक केंद्रों में से एक बन जाएगा। लैंडपोर्ट के निर्माण से चंपावत और बनबसा क्षेत्र में पर्यटन, होटल व्यवसाय, परिवहन और छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में आमूल-चूल सुधार आएगा।


Leave feedback about this