November 18, 2025
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा- चलते वाहन पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, तीन घायल..

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: चलते वाहन पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, तीन घायल..

 

 

 

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक वाहन पर पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाहन देवाल से देहरादून की ओर जा रहा था। रास्ते में रतूड़ा पुलिस लाइन के पास पहाड़ी से चट्टान टूटकर सीधे कार पर आ गिरी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भी तेज बारिश का अंदेशा जताया गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की आशंका जताते हुए प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X