28 जनवरी को देहरादून में Live Concert करेंगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल..
उत्तराखंड: प्रदेश 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहे हैं। 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है। इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में उद्घाटन करेंगे। नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल लाइव कंसर्ट करेंगे। देश की इस सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता का उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। 18 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होगा। राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग जी-जान से जुटे हुए हैं।


Leave feedback about this