November 18, 2025
उत्तराखंड

वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में भेजी 3 करोड की धनराशि..

वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में भेजी 3 करोड की धनराशि..

 

 

 

उत्तराखंड: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस मद में 3 करोड 35 लाख 52 हजार रुपये की धनराशि लाभार्थियों को भेजी गई हैं। आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले बच्चों को 21 साल की उम्र प्राप्त करने तक 3 हजार रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही उनके लिए मुफ्त राशन और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है। उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने इन अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया है।

मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि इस मद में नवम्बर और दिसम्बर माह 2024 का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया था। इस महीने यह काम आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण रुका हुआ था। आचार संहिता खत्म होने के बाद मंत्री ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में डीबीटी का बटन दबाकर यह धन खातों में ट्रांसफर कर दिया।

योजना के तहत प्रदेशभर में हैं 6544 बच्चे चिन्हित..

बता दें इस योजना के तहत प्रदेशभर में कुल 6544 बच्चे चिन्हित थे। जिनमें से कुछ 21 वर्ष से ज्यादा हो जाने, नौकरी मिल जाने या विवाह हो जाने के कारण से उक्त दो माह के दौरान योजना के दायरे से बाहर हो गए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नवम्बर के लिए कुल 5603 और दिसम्बर के लिए कुल 5581 बच्चों के खातों में धन जारी कर दिया गया है।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X