November 17, 2025
Uncategorized

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का चमकता शतक, रेखा आर्य ने कहा इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी ये जीत..

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का चमकता शतक, रेखा आर्य ने कहा इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी ये जीत..

उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड की टीम ने राष्ट्रीय खेलों में पदकों का शतक लगाकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उनका कहना है कि अब तक पदकों की संख्या के मामले में उत्तराखंड का सर्वोच्च स्कोर गोवा में 24 पदक रहा है। अपने पुराने सर्वश्रेष्ठ को चार गुना से अधिक के अंतर से तोड़ना अपने आप में हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की कहानी बयां करता है। खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि जैसे ही उत्तराखंड को 9 नवंबर 2023 को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की औपचारिक जिम्मेदारी मिली, तभी से सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने खिलाड़ियों के हक में उन बड़े फैसलों से माहौल बदलना शुरू कर दिया, जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है।

खेल मंत्री का कहना हैं कि मुख्यमंत्री उद्यमी खिलाड़ी उन्नयन योजना, पदक जीतने पर नौकरी, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, पदक विजेताओं को दोगुनी पुरस्कार राशि, खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज जैसी योजनाओं ने देवभूमि को खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर किया है। खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि राज्य के गांवों से जो खेल प्रतिभाएं निकलकर इन राष्ट्रीय खेलों में आगे आई हैं, अब हम उन्हें एशियाड और ओलंपिक में चैंपियन बनने के लिए तैयार करेंगे।

पदकों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर उत्तराखंड..

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि “उत्तराखंड इन राष्ट्रीय खेलों में पदकों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। जनसंख्या के मामले में देश में 21वें स्थान पर रहने वाला राज्य अगर पदकों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर है, तो सभी प्रदेशवासियों को हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और मेहनत पर गर्व होना चाहिए।

नेट बाल में सिल्वर जीतते ही पूरी हुई सेंचुरी..

नेटबॉल के फाइनल मैच में जैसे ही उत्तराखंड की टीम ने बृहस्पतिवार शाम देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिल्वर मेडल जीता, इसके साथ ही उत्तराखंड की मेडल की सेंचुरी पूरी हो गई।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X