November 18, 2025
उत्तराखंड

अल्मोड़ा हादसे के बाद शोक में डूबा उत्तराखंड, सादगी से बनेगा राज्य स्थापना दिवस..

अल्मोड़ा हादसे के बाद शोक में डूबा उत्तराखंड, सादगी से बनेगा राज्य स्थापना दिवस

 

 

उत्तराखंड: राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम अब सादगी से मनाए जाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मर्चुला में हुई सड़क दुर्घटना राज्य के लोगों के लिए बड़ा शोक है। इसलिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी से मनाने का फैसला किया है। आठ नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

सीएम धामी का कहना हैं कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आठ नवंबर को प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले बड़े समारोह, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सचिवालय में रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कितनी बसों के संचालन की आवश्यकता होगी, इसका 10 दिन के भीतर आकलन कर लिया जाए। आवश्यकता अनुसार नई बसों की खरीद कर उन क्षेत्रों में व्यवस्था की जाए।

सीएम ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत भी जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों की आवश्यकता प्रतीत होती है तो उसकी व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सीएम ने पहले ही निर्देश दिए थे कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाये जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का जबाब तलब किया जाए।

माता-पिता को खोने वाली शिवानी देखभाल सरकार करेगी..
बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेटी शिवानी की सरकार मदद करेगी ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और अपने माता-पिता के सपने साकार कर सके।

चौकी प्रभारियों की भी होगी जिम्मेदारी तय..
अल्मोड़ा के मर्चुला में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी कोई लापरवाही नजर आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X