November 18, 2025
उत्तराखंड

यूपीसीएल के उपनल कर्मचारियों को मिलेगा 50 लाख का दुर्घटना बीमा, पीएनबी देगा कई सुविधाएं..

यूपीसीएल के उपनल कर्मचारियों को मिलेगा 50 लाख का दुर्घटना बीमा, पीएनबी देगा कई सुविधाएं..

 

 

उत्तराखंड: पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में काम कर रहे उपनल कर्मचारियों को अब 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उपनल के समझौते के तहत सभी कर्मचारियों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाए जा रहे हैं। बैंक उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी देगा।उपनल और पीएनबी के बीच पिछले साल सितंबर में अनुबंध हुआ था। इसके तहत उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते पीएनबी में खुलने पर उन्हें विभिन्न लाभ दिए जाएंगे। उपनल कर्मचारियों को पीएनबी की ओर से 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, जिसकी एकमुश्त धनराशि मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाएगी। एक वित्तीय वर्ष के अंतराल में कार्मिकों का उनके वेतन के हिसाब से 40 से 100 चेक लीफ की सुविधा बिना किसी शुल्क मिलेगी। दो से पांच आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट सालभर में निशुल्क बना सकेंगे। मकान, वाहन या व्यक्तिगत ऋण लेने पर बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक की छूट देगा। उल्लेखनीय है कि उपनल और पीएनबी के बीच यह अनुबंध पिछले साल सितंबर में हुआ था। अब इसे लागू करते हुए कर्मचारियों को नई सुविधाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार और निगम का मानना है कि इस कदम से उपनल कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा और वित्तीय सहूलियत मिलेगी।

अब उनका मासिक वेतन सीधे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खातों में ट्रांसफर होगा। इसके साथ ही उन्हें कई तरह की वित्तीय और बीमा सुविधाएं भी मिलेंगी। जानकारी के अनुसार अगर किसी उपनल कर्मचारी का वेतन दो माह से अधिक अग्रिम भुगतान किया गया तो तीसरे माह से वह कर्मचारी दुर्घटना बीमा जैसे लाभ से वंचित हो सकता है। वहीं, उपनल के माध्यम से कार्यरत पूर्व सैनिकों को उनकी पेंशन खाता पीएनबी में ट्रांसफर कराने पर “रक्षक प्लस योजना” के तहत पेंशन बीमा से संबंधित अनुमन्य लाभ भी मिलेंगे। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि उपनल के पत्र के आधार पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके बाद कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ पीएनबी की ओर से मिलने वाले विभिन्न लाभ स्वतः मिल सकेंगे। यूपीसीएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने इस संबंध में सभी मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वेतन के हिसाब से कर्मचारियों की श्रेणी..
उपनल-पीएनबी के अनुबंध में वेतन के हिसाब से उपनल कर्मचारियों का श्रेणीकरण किया गया है। 10,000 से 25,000 रुपये वाले सिल्वर-25 श्रेणी, 25,001-50,000 रुपये वेतन वालों को गोल्ड-50, 50,001-1,00,000 रुपये वालों को प्रीमियम-100, 1,00,001-2,00,000 रुपये वालों को प्लेटिनम-200, 2,00,001 से ऊपर वालों को टाइटेनियम श्रेणी में रखा गया है। दुर्घटना बीमा तो सभी को मिलेगा, लेकिन श्रेणी के हिसाब से अन्य सेवाओं को बांट दिया गया है।

 

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X