देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीनों मरीज देहरादून के निवासी हैं। इनमें से दो मरीजों को सुभारती अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि एक अन्य मरीज होम आइसोलेशन में है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के पांच एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण के इन नए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों की टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विभाग ने नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील भी की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना नियंत्रण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से कोरोना के मामला सामने आता है, वहां रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत महसूस हो, तो बिना देरी जांच कराएं। उनका कहना हैं कि विभाग द्वारा संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और आवश्यकतानुसार सैंपलिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को फील्ड में एक्टिव मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज न करें।


Leave feedback about this