उत्तराखंड में 9 नवंबर को बेरोजगार संघ ने किया आंदोलन आह्नान..
उत्तराखंड: पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर युवाओं में आक्रोश है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर युवाओं से आंदोलन का आह्नान किया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने बीते दिनों पहले पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। बॉबी पंवार ने कहा था कि यदि आठ नवंबर तक उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट नहीं दी गई तो नौ नवंबर को 10 हजार युवा मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। गुरुवार को एक बार फिर बॉबी पंवार ने युवाओं से आंदोलन का आह्नान किया है।
बॉबी पंवार ने लिखा-
युवाओं 09 नवम्बर की तैयारी में और तेजी लाओ,
आयु सीमा के लिए सभी ने बहुत संघर्ष किया है, इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार रहो।
जय उत्तराखंड
क्या है बेरोजगार युवाओं की मांग?
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना हैं कि 2014 के बाद 8 सालों में पहली बार पुलिस भर्ती का अवसर आया है। ऐसे में उन युवाओं का क्या गुनाह जिन्होंने एक बार भी फॉर्म नहीं भरा। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते निर्णय नहीं लेती है तो नौ नवंबर को सीएम आवास कूच करेंगे। बेरोजगार युवाओं की मांग है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में भी पांच साल की आयु सीमा की छूट दी जाए। जैसे कि यूपी सरकार ने तीन साल बाद की भर्ती में किया था। इस मुद्दे को लेकर युवाओं में व्यापक असंतोष है।


Leave feedback about this