November 17, 2025
उत्तराखंड

हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की रफ्तार बढ़ेगी, सीएम धामी ने दिए जरूरी निर्देश..

हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की रफ्तार बढ़ेगी, सीएम धामी ने दिए जरूरी निर्देश..

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में आयोजित खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में खेल अवसंरचना को और सुदृढ़ बनाने और युवाओं को खेलों के प्रति अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें बेहतर मंच और संसाधन उपलब्ध कराने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान विकसित की गई खेल परिसंपत्तियों का नियमित रख-रखाव और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि ये संसाधन व्यर्थ न जाएं और खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के अवसर मिलते रहें। राज्यभर में नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित हो और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सही दिशा दी जा सकती है और उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है। बैठक में अधिकारियों को खेल नीति के क्रियान्वयन, खेल सुविधाओं की मॉनिटरिंग, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक पदक जीतें।

 

सीएम धामी ने अधिकारियों को हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन से राज्य के खिलाड़ियों, विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इससे उत्तराखंड खेल क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और भागीदारी बढ़ाने के लिए न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल युवा पीढ़ी अनुशासन और आत्मविश्वास सीखती है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। सीएम धामी ने यह भी कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करे, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल परिसंपत्तियों का अधिकतम उपयोग हो और हर जिले में खेल सुविधाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा जाए।

सीएम धामी ने कहा कि 39वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समयबद्ध रूप से पुरस्कार, छात्रवृत्ति और बीमा सुरक्षा के लाभ सुनिश्चित किए जाएं, ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले और अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित हों। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए निजी क्षेत्र और कॉरपोरेट जगत की भागीदारी बढ़ाई जाए। इसके माध्यम से खेल अवसंरचना का विस्तार जन-जन तक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हर जिले में खेल मैदान, प्रशिक्षण केंद्र और आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध हो।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिलाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही राज्य में विभिन्न खेल अकादमियों की स्थापना से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को घर के पास ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना नहीं, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और खेल इसके लिए सबसे प्रभावी माध्यम हैं। सीएम ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, निदेशक खेल आशीष चौहान तथा खेल विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X