November 17, 2025
Uncategorized

चारधाम यात्रा को लेकर एसडीसी फाउंडेशन ने जताई चिंता, तीर्थयात्रा को लेकर दी अहम चेतावनी..

चारधाम यात्रा को लेकर एसडीसी फाउंडेशन ने जताई चिंता, तीर्थयात्रा को लेकर दी अहम चेतावनी..

 

उत्तराखंड: हर वर्ष नई ऊर्जा भरने वाली चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 से आरंभ होने जा रही है। अब यात्रा शुरू होने में महज 20 दिन शेष रह गए हैं, और इसी को देखते हुए शासन-प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों तीर्थयात्रियों के आगमन की संभावना है, जो देश और विदेश से चारधाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड की पावन धरती पर पहुंचते हैं। इस बीच पर्यावरण और नीति से जुड़े विषयों पर काम करने वाली संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने इस वर्ष की यात्रा को लेकर कुछ गंभीर चिंताएं जताई हैं। संस्था का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में वर्ष दर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे यह उत्तराखंड के नाजुक हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र पर दबाव भी डाल रही है।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने कहा कि सरकार ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या पर किसी तरह की सीमा तय नहीं की है। इसका सीधा मतलब है कि हर कोई, बिना रोक-टोक के चारधाम यात्रा पर जा सकेगा. चाहे वहां पहले से भीड़ कितनी भी हो। नौटियाल ने कहा हाल के वर्षों में चारधाम यात्रा के आकार में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार फिर से पिछले साल से कहीं ज्यादा तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में धामों में भारी भीड़ उमड़ने और अव्यवस्थाएं फैलने की पूरी आशंका है। नौटियाल ने कहा धामों की कैरिंग कैपेसिटी का ध्यान रखे बिना असीमित संख्या में तीर्थयात्रियों को वहां जाने की अनुमति देना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

चारधाम यात्रा 2024 पर जारी की थी विस्तृत रिपोर्ट
चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं, लेकिन इसी बीच यात्रा के पर्यावरणीय और व्यवस्थागत पहलुओं को लेकर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने गंभीर चेतावनी दी है। फाउंडेशन के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने कहा है कि सरकार को बार-बार धामों की कैरिंग कैपेसिटी के मुद्दे पर आगाह किया गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। नौटियाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 की 192 दिन लंबी चारधाम यात्रा को लेकर भी एसडीसी फाउंडेशन ने एक विस्तृत और डेटा-समर्थित रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में 28 हफ्ते और 192 दिन तक हर धाम में हर दिन पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या का उल्लेख किया गया था। साथ ही 14 ग्राफ के माध्यम से 10 प्रमुख बिंदुओं को हाईलाइट किया गया था। नौटियाल ने कहा मीडिया डॉक्यूमेंटेशन के एनालिसिस और रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को सरल बनाने के एक स्पेशल फीचर के साथ कई और सुझाव भी इस रिपोर्ट में दिए थे।

 

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जिस तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं, उससे तीर्थयात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी को धामों में जाने की अनुमति होगी। लेकिन जब लोग ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की कोशिश कर रहे हैं तो पता चल रहा है कि धामों में अलग-अलग दिनों के स्लॉट बुक हो गए हैं। नौटियाल ने कहा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में आज के समय में भी 18 मई तक यमुनोत्री धाम के 17 दिन के स्लॉट फुल हो चुके हैं और केदारनाथ के सिर्फ 7 दिन के स्लॉट खुले हैं। नौटियाल ने सवाल उठाया कि यदि तीर्थयात्रियों की संख्या की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है तो फिर स्लॉट बुक हो जाने का क्या मतलब हो सकता है।

सरकार से की स्पष्ट करने की मांग
नौटियाल ने कहा सभी को जाने की अनुमति देने का मतलब तो यह है कि सभी का रजिस्ट्रेशन हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नौटियाल ने कहा कि सरकार ने पहले 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफ लाइन करने की बात कही है। सभी यात्रियों को धामों में जाने की अनुमति दिए जाने के सरकारी आदेश के बाद यदि लोग उत्तराखंड आते हैं और उन्हें सभी स्लॉट बुक हो जाने की बात कह कर रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया जाता है तो न सिर्फ तीर्थयात्रियों बल्कि सरकारी सिस्टम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशानी होगी। साथ ही उत्तराखंड की छवि भी प्रभावित होगी. नौटियाल ने राज्य सरकार से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X